हमारे जीवन में धन का बहुत बड़ा महत्व है, इसीलिए हमारे जीवन में माँ लक्ष्मी की उपस्थिति बहुत ही आवश्यक है, हमारे वास्तु शास्त्र में ऐसे कई उपाय बताये गए है जिनसे माँ लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है और घर की आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सकता है, हमारे जीवन में पेड़ पौधे बहुत जरुरी भूमिका निभाते है, पेड़ पौधों के बिना इस जीवन की कल्पना भी नामुमकिन है, लेकिन क्या आप जानते है वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में ऐसे पेड़ पौधों का जिक्र किया गया है जो की बहुत ही चमत्कारी है, इन पेड़ पौधों की उपस्थिति हमारी जीवन को प्रभावित करती है, आज हम आपको ऐसे कुछ पेड़ पौधों के बारे में बताने जा रहे है जिनको अगर घर में लाया जाये तो हमारी किस्मत जरूर बदलेगी |काले धतूरे की जड़
परिवार में घर में सुख शांति बनाने के लिए और धन की आवक बढ़ाने के लिए धतूरे की जड़ के उपयोग के बारे में बताया गया है, इसके लिए काले धतूरे की जड़ को मंगलवार या शनिवार के दिन अपने घर में ले आये और कहीं अच्छी जगह पर रख दे, ऐसा करने से घर में नकारात्मक शक्ति का नाश होगा और घर में सुख शांति और समृद्धि का प्रसार होगा |
शंखपुष्पी की जड़
घर में चल रही आर्थिक समस्याओ को दूर करने के लिए शंखपुष्पी की जड़ बहुत ही लाभकारी सिद्ध होती है इसके लिए आप रवि पुष्य नक्षत्र में एक शंखपुष्पी की जड़ अपने घर में ले आये और इसे किसी चांदी की डिब्बी में डाल कर अपनी तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दे, इससे आपकी आमदनी में वृद्धि होगी और साथ ही अन्य परेशानिया भी समाप्त होंगी |
मदार की जड़
मदार की जड़ भी आर्थिक स्थिति को सुधारने में सहायता करती है, इसके लिए आप मदार की जड़ रवि पुष्य नक्षत्र में अपने दांये हाथ में धारण करे, इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और धन की कमी पूरी होगी |
बहेड़ा की जड़
घर से गरीबी दूर करने के लिए समृद्धि प्राप्त करने के लिए बहेड़ा की जड़ का भी उपयोग किया जा सकता है, इसके लिए बहेड़ा की जड़ और उसका पत्ता ले आये और उसे धन रखने के स्थान पर रख दे, ये आपके घर की परेशानियां जरूर दूर करेगा |